अजमेर। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की पिछले लंबे समय से सुरक्षा का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इन सब उतार-चढ़ाव के बीच सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक बार फिर किसी अज्ञात शख्स ने घुसपैठ करने की कोशिश की। दो दिन के भीतर दो बार ये घुसपैठ की कोशिश हुई है। पहला मामला 20 मई 2025 यानी मंगलवार का है। जब एक शख्स घर में घुस आया था। अब दो दिन के बाद फिर से एक लड़की एक्टर के घर में घुस आई है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार भी क लिया है। पुलिस ने फिलहाल दो अलग -लग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।