अजमेर, 22 मई। राजस्थान औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक (प्रशिक्षण) श्री अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि अरविन्द लिमिटेड़ गुजरात का कैैम्पस ड्राइव आयोजित किया गया। कैम्पस ड्राईव में लगभग 203 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। कम्पनी के एचआर मैनेजर श्री दीप पांचाल ने बताया कि कुल 80 पुरूष एवं 41 महिला अभ्यर्थियों ने इन्टरव्यू दिया। इनमें प्राथमिक स्तर पर 24 अभ्यर्थियों का चयन कर ऑफर लेटर दिया गया। आईटीआई में अंतिम वर्ष में अध्ययनरत 60 प्रशिक्षणार्थियों का भी चयन किया गया। इनको अगस्त 2025 में परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ऑफर लेटर भेजा जाएगा। माखुपुरा स्थित महिला आईटीआई के सहायक निदेशक प्रशिक्षण शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि इस ड्राइव में संस्थान की 10 छात्राओं का चयन गया। इसमें से 6 छात्राएं कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट तथा 4 छात्राएं फैशन डिजाइनिंग एवं टेक्नोलॉजी ट्रेड की थी। कंपनी द्वारा इन्हें शीघ्र ऑफर लेटर भेज दिया जाएगा। प्लेसमेंट प्रभारी रवीन्द्र सिंह रावत के अनुसार आगामी माह में अन्य कंपनियों द्वारा भी कैंपस ड्राइव का ड्राइव किया जाएगा। संस्थान में वर्तमान में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है। महिलाओं को ये प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किए जाते है।