अजमेर, 22 मई। क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि देश की आंतरिक सुरक्षा तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखने तथा भारत-पाक सीमा पर उत्पन्न तनावपूर्ण परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए आम नागरिकों में किसी भी प्रकार की अनपेक्षित चिंता, अफवाह या अस्थिरता से बचाव तथा राजस्थान राज्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मानव रहित विमान (ड्रोन) संचालन पर तत्काल प्रतिबंध लगाया गया है।