अजमेर, 21 मई। परासिया किशनगढ़ एवं अंराई कैंप किशनगढ़ संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2025-26/27 हेतु विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश वास्ते राज्य स्तरीय केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए है। संस्थान प्रभारी एवं सहायक निदेशक, प्रशिक्षण श्रीमती दिव्या कजवाडकर ने बताया कि राजस्थान सरकार के एकीकृत एसएसओ पोर्टल कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 जुलाई है। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट लिंक http://hteapp.hte.rajasthan.gov.in/iti_admission/ का अवलोकन कर प्रवेश सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। समूह अनुदेशक एवं अंराई संस्थान के प्रवेश प्रभारी श्री लक्ष्मण बाल्मिकि के अनुसार महिला अभ्यर्थियों के लिए राजकीय संस्थानों में प्रशिक्षण शुल्क माफ है। संस्थान में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान में कार्यालय समय में संपर्क स्थापित कर सकते है।