अजमेर। अजमेर के अजय नगर स्थित बाढ़ पीड़ित इलाके में डायरेक्ट पानी की पाइपलाइन से मोटर लगाकर पानी लिया जा रहा है। यह अद्भुत नजारा है। अजमेर शहर के अजय नगर का जहां पर लोगों द्वारा एक साथ कई मोटरों के द्वारा पानी की पाइपलाइन में डायरेक्ट ही पानी की नली लगाकर मोटर के द्वारा पानी खींचा जा रहा है। जहां पर प्रशासनीय अन्य कोई अधिकारी किसी की भी यहां पर नजर नहीं गई। जिसका फायदा यहां की जनता उठा रही है।