Tue. May 20th, 2025
IMG_20250520_195107

 

          अजमेर, 20 मई। पंचायतीराज संस्थाओं के जिले में रिक्त पदों के उप चुनाव के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया गया है।

          जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोक बन्धु ने बताया कि पंचायत समिति अरांई के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6, सुनारिया (सरवाड़) के वार्ड पंच क्रमांक एक, बाजटा (सावर) के वार्ड पंच क्रमांक 5 तथा सदापुर (सरवाड़) के वार्ड पंच क्रमांक 7 सहित कुल एक पंचायत समिति सदस्य तथा 3 वार्ड पंच हेतु उप चुनाव करवाए जाएगा।

          उन्होंने बताया कि मतपत्र मुद्रण प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी कोषाधिकारी श्री भागीरथ सिंह लखावत को, सांख्यिकी सूचना प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ज्योति ककवानी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक श्री फूल सिंह को, चुनाव लेखा भुगतान प्रकोष्ठ एवं मतपत्र मुद्रण निविदा के लिए प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ज्योति ककवानी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी जिला तहसीलदार निर्वाचन श्री सुरेन्द्र कुमार को, मतदान सामग्री प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी जिला रसद अधिकारी प्रथम श्रीमती रतन कौर एवं सहायक प्रभारी अधिकारी जिला रसद अधिकारी द्वितीय श्री नीरज जैन तथा जिला रसद कार्यालय प्रवर्तन अधिकारी श्री अतुल बड़ाया को, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं उप विधि परामर्शी कलेक्ट्रेट श्री नन्दकिशोर बाकोलिया को नियुक्त किया गया है।

          उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्य के उप चुनाव के लिए अधिसूचना मंगलवार 20 मई को जारी हो गई। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि सोमवार 26 मई को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक (रविवार 25 मई को छोड़कर) है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार 27 मई प्रातः 11 बजे से होगी। नाम वापसी बुधवार 28 मई को अपराह्न 3 बजे तक की जा सकेगी। चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन बुधवार 28 मई को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् होगा। मतदान रविवार 8 जून को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। मतगणना पंचायत समिति मुख्यालय पर सोमवार 9 जून को प्रातः 9 बजे से होगी।

          उन्होंने बताया कि वार्ड पंच पद के लिए निर्वाचन की लोक सूचना मंगलवार 20 मई को जारी हो गई। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि सोमवार 26 मई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार 27 मई को प्रातः 10 से होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख मंगलवार 27 मई को अपराह्न 3 बजे तक है। चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन मंगलवार 27 मई को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् होगा। मतदान रविवार 8 जून को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। मतगणना पंचायत मुख्यालय पर रविवार 8 जून को मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् होगी।

 

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *