अजमेर। हरियाणा के हिसार की 33 साल की यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। ज्योति को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी साझा करने के इल्जाम में 17 मई को गिरफ्तार किया गया था। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट ‘ट्रैवल विद जो’ पर 1.31 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। हिसार पुलिस ने ज्योति को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे पांच दिन की रिमांड पर भेजा गया।