अजमेर। उर्वशी रौतेला अपने कान फिल्म फेस्टिवल लुक की वजह से फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी ड्रेस फटी दिख रही है जिस वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। बता दें कि पहले वह पैरट लुक और तोते वाला क्लच लेकर पहुंची थीं तो उनका मजाक उड़ाया गया था। अब उनकी ब्लैक ड्रेस में सामने ही छेद दिख रहा है। लोग लिख रहे हैं कि इस बार उनकी किस्मत ही खराब है।