Mon. May 19th, 2025
IMG_20250519_204451

 

           अजमेर, 19 मई। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जनसुनवाई, मुख्यमंत्री जनसंपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों, विभिन्न योजनाओं तथा बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।

           जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संपर्क पोर्टल पर एक वर्ष से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का निस्तारण 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से किया जाए। सभी विभागीय अधिकारियों को राज्य सरकार की प्राथमिकताओं तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करते हुए आमजन को अधिकतम लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। 

           उन्होंने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों का शत-प्रतिशत चिह्नीकरण किया जाए। साथ ही गरीबी रेखा के ऊपर आने वाले परिवारों को स्पष्ट रूप से वर्गीकृत करते हुए बीपीएल से एपीएल में स्थानांतरित करने के प्रयास किया जाए। जिला कलक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि धरती आभा योजना के अंतर्गत केकड़ी-सावर क्षेत्र के 12 जनजातीय गांवों में सभी योजनाओं का सैचुरेशन स्तर शीघ्रता से प्राप्त किया जाए। 

           उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लंबित आवेदनों का सत्यापन समयबद्ध रूप से किया जाए। इससे पात्र व्यक्तियों को लाभ समय पर मिल सकेगा। बजट घोषणाओं से संबंधित भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया में गति लाते हुए इसे शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए तथा संवेदनशील चिन्हित स्थानों पर आकस्मिक निरीक्षण एवं कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

           उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनसुनवाई तथा जनसंपर्क पोर्टल पर तीन माह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों की मुख्यमंत्री स्वयं समीक्षा करेंगे। इसके लिए संबंधित अधिकारी इन प्रकरणों का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें। राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत कार्यकारी विभाग द्वारा निर्धारित टास्क जैसे भूमि अधिग्रहण, पेयजल लाइन, विद्युत आपूर्ति आदि से संबंधित प्रकरणों की भी समीक्षा की जाए और आवश्यकतानुसार समयबद्ध समाधान किया जाए। 

           इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी एवं श्रीमती वंदना खोरवाल, लोक सेवाओं की सहायक निदेशक श्रीमती विनीता स्वामी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *