अजमेर। राजस्थान का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ। जिसमें एक लड़की बीच सड़क पर अश्लील हरकतें करते हुई वीडियो शूट करती है। राजस्थान में सबसे पहला वीडियो लड़की ने दौसा में शूट किया था. लड़की कार में बैठी थी और रास्ते में एक जगह रुककर वह सड़क किनारे ठेला लगाकर बैठे गन्ने के जूस वाले को बुलाती है, इसके बाद उससे दौसा का रास्ता पूछती है। बातों-बातों वो उसे अपने साथ अश्लील हरकत करने का ऑफर दे देती है। ये पूरी वीडियो युवती ने विदेशी साइट पर अपलोड किया था।दौसा के बाद युवती ने भरतपुर में एक हेरिटेज साइट (किला) पर दूसरा वीडियो बनाया. इसमें युवती ने वहां के गार्ड को अपने साज़िश का शिकार बनाया। दौसा और भरतपुर में शूट किए गए वीडियो में युवती ने खुद को और जूस वाले और गार्ड के चेहरे को भी ब्लर किया था। इसके बाद लड़की ने जैसलमेर में सड़क के किनारे बकरियां चरा रहे एक बुजुर्ग के साथ भी अश्ली वीडियो बनाई। इस वीडियो में लड़की ने अपना चेहरा तो ब्लर रखा, लेकिन बुजुर्ग का चेहरा ब्लर नहीं किया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन लोगों ने पहले तो एक दिन जैसलमेर के सभी रास्तों को देखा। जब उन्हें पता चला कि जैसलमेर से तनोट तक जाने वाली सभी सड़कें पूरी तरह से सूनी रहती हैं। इस सड़क पर उन्हें वीडियो बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी। इसके बाद दोनों ने अपने वीडियो के लिए रूट प्लान बनाया और अपने मंजिल की ओर निकल पड़े। पहले रास्ते में इन्हें 70 साल का एक बुजुर्ग बकरियां चराते हुए दिखा। इसके बाद लड़की ने बातचीत के बहाने अपनी कार के पास बुलाया और अश्लील वीडियो बनाया। इस वीडियो में लड़की ने अपना चेहरा तो ब्लर रखा, लेकिन बुजुर्ग का चेहरा ब्लर नहीं किया. जिससे बुजुर्ग की पहचान उजागर हो गई।