अजमेर। यह लड़का जिसका नाम अभिषेक नाथ पिता श्री मदन नाथ जाती योगी उम्र 20 साल निवासी चंद्रशेखर आजादनगर थाना प्रतापनगर जिला भीलवाड़ा जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है जो दिनांक 14.05.2025 को रात्रि में 09.30 पीएम पर घर से निकला जो अभी तक घर वापस नहीं आया है जिसे आखिरी बार दिनांक 14.05.2025 को रात्रि 11.10 पीएम पर भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर देखा गया है जिसने लाल रंग की टी शर्ट व नीले रंग का जीन्स पेंट पहना हुआ था जिसकी थाना प्रतापनगर पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हो तलाश जारी है मिलने पर व कहीं दिखाई देने पर मोबाइल नंबर 9636727190 पर सूचित करें