अजमेर। अजमेर नगर निगम की बहुप्रतीक्षित नई जी प्लस थ्री बिल्डिंग का उद्घाटन समारोह भले ही प्रशासनिक रूप से भव्य हो। लेकिन इससे पहले एक बड़ा सियासी विवाद सामने आ गया है। नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी कोली को नई बिल्डिंग में कोई कमरा अलॉट नहीं किया गया, जिससे नाराज होकर उन्होंने उद्घाटन से ठीक पहले विरोध जताया। उन्होंने इसे विपक्ष की खुली अनदेखी और संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन बताया। नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी कोली ने आरोप लगाया कि नई बिल्डिंग में उनके लिए कोई कमरा आवंटित नहीं किया गया, और न ही नेम प्लेट लगाई गई है। उन्होंने कहा कि महापौर और नगर निगम प्रशासन ने विपक्ष की आवाज को जानबूझकर नजरअंदाज किया है।