Fri. May 16th, 2025
IMG_20250516_192045

 

 

अजमेर।  अजमेर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम व्यवसायिक इकाइयों के संचालकों के लिए साइबर सुरक्षा और बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता और क्षमता निर्माण के उद्देश्य से एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 

यह कार्यक्रम डिजिटल जनरेशन संस्थान ओर ग्रामीण महिला विकास संस्थान द्वारा CUTS संस्थान एवं The Asia Foundation के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें साइबर पुलिस थाना से हनुमान सिंह राठौर(आर.पी.एस) एस.एच.ओ साइबर थाना अजमेर व बाबू सिंह रावत ए.एस.आई साइबर थाना अजमेर, श्री हेमंत स्वरूप माथुर आर.ए.एस राजस्व विभाग अजमेर, नाबार्ड डी.डी.एम श्रीमती रुबीना, जिला युवा अधिकारी श्री जयेश मीना, तारागढ़ अजमेर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड से श्री सुमित चौधरी, विकास चौधरी, विपिन कुमार व ग्रामीण महिला विकास संस्थान बुबानी से शंकर सिंह रावत, एवं महाराणा प्रताप युवा मंडल के संस्थापक श्री मयंक सिंह नेगी एवं युवा मंडल सदस्यों व स्थानीय नागरिक संगठनों ने सहभागिता की।

 

कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा के मूल सिद्धांतों, भारत में बढ़ते साइबर अपराधों, डेटा सुरक्षा, मोबाइल सिम दुरुपयोग की रिपोर्टिंग, और साइबर फ्रॉड से संबंधित सरकारी पोर्टल व हेल्पलाइन की जानकारी दी गई।

 

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है और आने वाले वर्षों में साइबर अपराधों की संभावना भी बढ़ेगी, ऐसे में समय रहते जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम अनिवार्य हैं।

 

इस अवसर पर स्थानीय व्यापारिक प्रतिनिधियों ने भी साइबर धोखाधड़ी से संबंधित अपने अनुभव साझा किए और ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता की आवश्यकता पर बल दिया।

 

जिला युवा अधिकारी श्री जयेश मीना ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत पोर्टल के माध्यम से चल रहे एफ.पी.ओ, जन औषधि केंद्र में चल रहे अनुभावतात्मक शिक्षण कार्यक्रम एवं नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया को समझाया ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *