अजमेर, 16 मई। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी शनिवार 17 मई को प्रातः 10 बजे वार्ड 3 स्थित श्रीजी विहार में विभिन्न गलियों में सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ करेंगे। इसके पश्चात झलकारी बाई स्मारक के पास लोहागल पंचशील नगर स्थित नवनिर्मित नगर निगम बिल्डिंग के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपराह्न 4 बजे धानका महोत्सव प्रीमियर लीग 2025 डे-नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता के समारोह स्थान जीएलओ ग्राउण्ड में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। श्री देवनानी रविवार 18 मई को अपराह्न 4 बजे भारतीय सेना के वीर जवानों के सम्मान में आयोजित तिरंगा रैली में भाग लेंगे। यह तिरंगा रैली सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से आरम्भ होगी। वे इसके पश्चात जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।