अजमेर। ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद पूरे विश्व में भारतीय सेना का डंका बज रहा है। इस ऑपरेशन की कामयाबी के बाद जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई करने के एक दिन बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज गुजरात के भुज एयरबेस पहुंचे हैं। रक्षा मंत्री ने यहां जवानों से मुलाकात की। यहां देश को सम्बोधित करते हुए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान पर फिर बयान दिया। उन्होंने साफ़ कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और पाकिस्तान को भारत ने प्रोबेशन पर रखा है। अभी बस ट्रेलर है, समय आएगा तो पूरी पिक्चर दुनिया को दिखाएंगे।