अजमेर। मदनगंज समय 08:15 PM पर रेलवे कर्मचारी श्री नटवर सिंह ने जरिए। मोबाईल पुलिस थाना मदनगंज जिला अजमेर पर इत्तला दी मुर्दा गली के पास रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी से पोल नंबर 1070/46 के पास एक अज्ञात युवती ट्रेन से रन ओवर हो गयी है आदि सूचना पर पुलिस थाना मदनगंज जिला अजमेर से श्री कृष्ण गोपाल हैडकानी 32 मय जाप्ते के मौके पर पहुंचा व अज्ञात युवती की बॉडी को एंबुलेंस की सहायता से राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल किशनगढ़ जिला अजमेर लेकर आये। ड्यूटी डॉक्टर द्वारा अज्ञात युवती को मृत घोषित किये जाने पर शव को चीर घर राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल किशनगढ़ जिला अजमेर में रखवाया गया।
हुलिया अज्ञात मृतका:- रंग गोरा उम्र करीब 18 साल नीली सफेद लाइनिंग टीशर्ट एवं नीले कलर का पजामा पहने हुए हैं।
अतः सभी इलाका आप में अज्ञात मृतका के वारिसान की तलाश कर, मिलने पर पुलिस थाना मदनगंज जिला अजमेर पर सूचित करावें।
सम्पर्क नंबर :-
पुलिस थाना मदनगंज:- 01463- 244500
सुरेंद्र सिंह पुलिस निरीक्षक/ थानाधिकारी पुलिस थाना मदनगंज जिला अजमेर 9799299311
श्री कृष्ण गोपाल हैड कानि
9929434355