अजमेर। किशनगढ़ 16 मई 2025 गुरुवार को दूदू में एक तालाब में डूबने से 4 लोगो की दुखद मृत्यु हो गयी थी, घटना की सूचना मिलने के बाद केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी अपने दिल्ली प्रवास से वापिस किशनगढ़ लौटने के पश्चात शुक्रवार को दूदू पहुँचे, उन्होंने शोक संतप्त परिवारजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि तालाब में डूबकर 4 जनों की मृत्यु की खबर अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है, दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि मैं परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओ को शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस वृजपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।