अजमेर। नागौर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी धमकी मिली है। नागौर, कलेक्टर को धमकी भरा ईमेल आया है। सुरक्षा एजेंसियां हुई कलेक्ट्रेट पर तैनात। जनसुनवाई में सुरक्षा जांच के बाद में आम जन को दिया जा रहा है प्रवेश।कलेक्टर आरुण कुमार पुरोहित व पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने की चर्चा। कलेक्ट पर कोतवाली व सदर थाना अधिकारी मय जाब्ता के मौजूद।