Thu. May 15th, 2025
IMG_20250515_194329

 

 अजमेर, 15 मई। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम छात्रावासों, आवासीय विद्यालयों एवं बालिका छात्रावासों में प्रवेश के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है।

 जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना ने बताया कि प्रवेश के लिए विभाग की वेबसाईट https://tad.rajasthan.gov.in/home के होम पेज पर ऑनलाईन पोर्टल फॉर एडमीशन इन टीएडी होस्टल एण्ड स्कूल (2025-26) लिंक पर क्लिक करके एसएसओ आईडी से लॉग इन कर स्वयं आवेदन कर सकते हैं। विभाग द्वारा हॉस्टल एण्ड स्कीम मॉनिटरिंग सिस्टम (एचएसएमएस) पॉर्टल आवश्यक रूप से प्रारम्भ कर दिया गया है। इस पर आवेदन प्राप्त किए जाकर प्रोसेसिंग उपरान्त मेरिट के आधार पर छात्रावास आवंटन किया जाएगा। 

 उन्होंने बताया कि अजमेर में राजकीय बालिका आश्रम छात्रावास केकड़ी, राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय (बालक) गिरवरपुरा (सावर-केकड़ी), बालिका छात्रावास हरिभाऊ उपाध्याय नगर अजमेर, नवीन जनजाति कन्या खेल छात्रावास चन्द्रवरदाई नगर अजमेर में संचालित है। 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *