अधिवक्ताओं ने आंदोलन समाप्त की घोषणा कर दी है। किशनगढ़ थाना प्रभारी को किया गया और लाइन हाजिर अधिवक्ताओं की चारों मांगों पर सहमति बनी है। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की दी बधाई। इसी के साथ फिर से काम पर लौटे अधिवक्ता। पहले कई बार वार्ता हुई थी, लेकिन कुछ बिंदुओं पर सहमति नहीं बन पाई थी। गुरुवार को हुई वार्ता सकारात्मक रही और सभी विवादित मुद्दों का समाधान निकल आया, जिसके बाद आंदोलन को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया गया।