अजमेर। भारत-पाक तनाव के बीच राजस्थान से आईं दो सच्ची कहानियां देशभक्ति की मिसाल बन गईं। बाड़मेर और पाली में दो परिवारों ने अपने बच्चों की शादियों का समय बदल दिया—किसी ने रिसेप्शन रात से दिन में किया, तो किसी ने 1500 मेहमानों के बीच दिन में फेरे लिए। इन परिवारों ने दिखा दिया कि देश की सुरक्षा पहले है, फिर व्यक्तिगत खुशियां। पाली के मेडिकल व्यवसायी प्रवेश बाफना की बेटी नेहा ( बैंक मैनेजर) और इंजीनियर आतिश की शादी 9 मई को तय थी। शादी का कार्यक्रम शाम के डिनर और रात 11 बजे फेरों के साथ फाइनल था। करीब 1500 मेहमानों को आमंत्रण भेजा जा चुका था।