अजमेर, 14 मई। दरगाह क्षेत्र के विकास एवं सुरक्षा को लेकर जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर द्वारा दरगाह नाजिम, संबंधित विभाग एवं सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने दरगाह क्षेत्र में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि जायरीन की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। दरगाह में प्रवेश और निकास की अलग अलग व्यवस्था की जाए। बैरिकेडिंग कर आवाजाही को सुगम करने के भी निर्देश दिए। दरगाह शरीफ की सुरक्षा के सम्बन्ध में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) द्वारा समीक्षा भी की जाएगी। साथ ही इस सम्बन्ध में राज्य सरकार के स्तर पर उच्च स्तरीय बैठक प्रस्तावित है।
उन्होंने महिला जायरीन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके प्रवेश पर अलग से जांच व्यवस्था करने को निर्देशित किया। दरगाह क्षेत्र में स्थित ऊंची इमारतों की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही करने एवं क्षेत्र को उचित मानदंड अनुसार नो कंस्ट्रक्शन जोन बनाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रवेश द्वार के समीप स्थित जूता स्टैंड को अन्यत्र स्थानान्तरित करने के निर्देश दिए गए। खादिमों की पहचान एवं लाइसेंस की अनिवार्यता सुनिश्चित करने एवं क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया।
जिला कलक्टर ने कहा कि शाहजहानी गेट के संकरे होने के कारण उत्पन्न अव्यवस्था को दूर करने के लिए वहां स्थान विस्तार की संभावनाएं तलाशी जानी चाहिए। एंट्री, निकास, स्टेशन रोड़ सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर साइन बोर्ड लगाए जाए तथा नियमित अनाउंसमेंट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सुरक्षा को लेकर स्कैनिंग और मेटल डिटेक्टर के जरिए जांच की जाए। अस्थाई अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाए। जांच के बिना किसी भी गतिविधि की अनुमति नहीं देने के निर्देश दिए। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर इंटेलिजेंस एजेंसियों के सहयोग से कार्रवाई करने को निर्देशित किया।
इस अवसर पर दरगाह नाजिम श्री एम बी खान, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु, श्री राजेश मीणा, सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल, नगर निगम उपायुक्त श्रीमती कीर्ति कुमावत, अग्निशमन अधिकारी श्री गौरव तंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।