अजमेर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अजमेर रीजन, जिसमें राजस्थान और गुजरात शामिल हैं, वहां करीब 1.25 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं। रिजल्ट घोषित होते ही विद्यार्थियों और अभिभावकों में उत्साह का माहौल है। कई छात्र-छात्राएं शानदार प्रदर्शन कर टॉपर्स की सूची में शामिल हुए हैं। इस बार अजमेर रीजन का रिजल्ट 90.40% रहा है।