अजमेर। लग गई तुर्की की लंका, पाकिस्तान का साथ देना भारी पड़ गया है। भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में तुर्की में पाकिस्तान का साथ दिया था। 1. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की ने पाकिस्तान को वॉर के मिसाइल से ड्रोन तक देने में मदद की. भारत के लोगों को तुर्की का ये रवैया रास नहीं आया। 2. लिहाजा उन्होंने तुर्की को सबक सिखाने की ठान लो और बॉयकॉट तुर्की और अजबैजान कैंपेन चला दिया। 3. दरअसल तुर्की और अजरबैजान जैसे देशों की इकोनॉमी में टूरिज्म का बहुत बड़ा रोल है। 4. इन दोनों के देश की कुल जीडीपी का 10 फीसदी हिस्सा टूरिज्म से ही आता है। 5. अजरबैजान की बात करें तो यहां 70% पर्यटक भारत से ही आते है। भारत-पाक तनाव के बाद भारत के लोगों के बॉयकॉट तुर्की और अजरबैजान कैंपेंन छेड़ दिया जिसका असर दिखना शुरु हो गया।