अजमेर। बच्चों के लिए मां का दर्जा भगवान से भी ऊपर होता है। कहते हैं कि भगवान खुद जमीं पर नहीं आ पाया इसलिए उसने मां को धरती पर भेजा। हमें जन्म देने वाली, हमें पालने वाली, हमारे हर दुख को अपना बना लेने वाली मां की जितनी सेवा की जाए कम है। मदर्स डे का दिन मां के इसी प्यार, त्याग और समर्पण तो सम्मानित करने का दिन है। इस खास दिन को बच्चे अपने अंदाज में मां के लिए खास बनाते हैं। कोई केक काटता है तो कोई मम्मा के लिए गिफ्ट लाता है। वहीं, कुछ लोग इस दिन मां को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें पार्लर लेकर जाते हैं और शॉपिंग भी कराते हैं। लेकिन सबसे पहले मां को स्पेशल तरीके से विश करना जरूरी है।