Sun. May 11th, 2025
IMG_20250511_190647

 

          अजमेर,11 मई। उप मुख्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने रविवार को बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री भागीरथ चौधरी, विधायक अनिता भदेल तथा विरेन्द्र सिंह कानावत ने क्षेत्र की आवश्यकताओं से अवगत कराया। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु तथा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने विभिन्न बिन्दुओं में हुई प्रगति की जानकारी दी।

          उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा की राजस्थान तथा केन्द्र सरकार आमजन के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए कार्य कर रही है। विभिन्न योजनाओं के कार्यों की गति बढ़ाएं। आमजन से जुड़े प्रकरणों में संवेदनशीलता के साथ कार्य करना चाहिए। पानी, बिजली तथा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताएं प्रत्येक नागरिक को उपलब्ध होना आवश्यक है। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाना चाहिए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें। 

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पुष्कर तीर्थ क्षेत्र के विकास के लिए बजट घोषणा की गई है। इस घोषणा की क्रियान्विति के लिए लगातार मॉनिटरिंग करें। मन्दिर और सरोवर के आस-पास कार्य करवाने पर फोकस रहना चाहिए। इस दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि तीर्थ क्षेत्र का मूल स्वरूप बरकरार रहे। तीर्थ स्थल के पौराणिक महत्व तथा भव्यता के अनुरूप ही कार्य करें। इसमें पुराने फोटो तथा चित्रों का भी सहयोग लिया जाए। पुष्कर सरोवर में गन्दा पानी जाने से रोकने के लिए प्रत्येक स्तर से प्रयास करें। पुष्कर सरोवर की फीडर्स का कार्य भी शीघ्रता से कराएं।

          उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बजट घोषणा में सेक्टर रोड़ का प्रावधान किया गया था। इसके लिए आवश्यक  निविदा 2 सप्ताह में जारी करने का लक्ष्य रखकर कार्य करें। कन्वेन्शन हॉल केे लिए भूमि का चिह्निकरण एक सप्ताह में करवाएं। चयनित भूमि अधिकतम उपयोगिता के मापदण्ड पर खरी उतरनी चाहिए। यह कार्य अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। अजमेर के विभिन्न जलस्त्रोतों के जीर्णोद्धार का कार्य निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुरूप ही करवाएं।

          उन्होने कहा कि वेस्ट टू वेल्थ पार्क राज्य सरकार की एक पर्यावरण हितैषी संकल्पना है। इसका निर्माण अधिकतम व्यक्तियों की पहुुंच वाले स्थान पर होना उपयोगी होगा। इसके माध्यम से राजस्व अर्जन करने की सम्भावनाओं को भी ध्यान में रखा जाए। इसके निर्माण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश सक्षम स्तर से प्राप्त करें।  जिले में उपलब्ध चिकित्सकों तथा रिक्त पदों के बारे में भी बैठक में चर्चा की गई। 

          उन्होने कहा कि अजमेर विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में सड़क निर्माण तथा अन्य निर्माण कार्य उत्तम गुणवत्ता वाला होना चाहिए। सड़क के साथ नाला आवश्यक रूप के बनाएं। नाले का प्रस्ताव सड़क के साथ ही होना चाहिए। नई सड़क बनाते समय पुरानी सड़कों को हटाकर निर्माण करवाना सुनिश्चित करें। शहरी क्षेत्र की सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन आने वाली सड़कें अजमेर विकास प्राधिकरण को स्थानांतरित करने की कार्यवाही करें।

          उन्होंने कहा कि वेदान्ता समूह द्वारा राज्य की आंगनबाड़ियों में कार्य किया जाना है। जिले में समूह के माध्यम से किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त करें। बहुउद्देशीय स्टेडियम के निर्माण स्थल का स्वामित्व एक सप्ताह में अजमेर विकास प्राधिकरण को स्थानांतरित करने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। मधुमेह से सम्बन्धित बजट घोषणा मधुकरी कार्यक्रम के माध्यम से जिले के व्यक्तियों को मधुमेह के प्रति जागरूक करें तथा उपचार की कार्यवाही नियमित करें।

बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की भी की गई। समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने समस्त पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के लाभान्वितों की संख्या बढ़ाई जाए। वय वन्दन कार्ड समस्त बुजुर्गों के बनने चाहिए। तभी इस योजना के आरम्भ करने का औचित्य सिद्ध होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे का कार्य जल्द पूर्ण करें।  जल जीवन मिशन के कार्यों की गति बढ़ाए। गरीबी मुक्त गांव योजना के लिए चिह्नित गांवो के गरीबों को विभिन्न योजनाओं से जोड़कर गरीबी की रेखा से ऊपर लेने की कार्यवाही करे।

          उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विधायक अनिता भदेल के आग्रह पर कचहरी रोड़ पर सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों तथा स्थानीय दुकानदारों के साथ सड़क पर जल भराव रोकने के बारे में चर्चा की। सड़क पर से पानी नालों में सीधा जाना चाहिए। वर्षा के दौरान किसी प्रकार का जल भराव नहीं रहे। सड़क कार्य अच्छी गुणवत्ता का होना चाहिए।

          केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि गर्मी में पेयजल की ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई सुचारू रहनी चाहिए। क्षेत्र से अवैध कनेक्शन लगातार हटाएं। इससे अन्तिम सिरे तक पानी पहुंचना सुनिश्चित होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य नियमित किया जाना चाहिए। गारण्टी अवधि के दौरान सड़क की मरम्मत करना संवेदक की जिम्मेदारी होती है।  जिले की गारण्टी अवधि की सड़कों की मरम्मत नियमित रूप से करने के लिए सम्बन्धित को पाबन्द करें।

          विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि गरीबी मुक्त गांव के लिए चिह्नित गांवो की सूची जन प्रतिनिधियों के साथ साझा होनी चाहिए। चन्द्रवरदाई स्टेडियम में समस्त खेल सुविधाएं उपलब्ध है। इसका उपयोग खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए होना चाहिए। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजें। मसुदा विधायक श्री विरेन्द्र सिंह कानावत ने सबको साथ लेकर विकास के नए आयाम स्थापित करने की आवश्यकता बताई।

          इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना, नगर निगम के आयुक्त श्री देशल दान, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी एवं श्रीमती वन्दना खोरवाल, अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री अनिल पूनिया, उपखण्ड अधिकारी पदमा देवी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *