अजमेर। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा सामने आया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट डालते हुए दावा किया कि भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम को तैयार हो गए हैं। डोनाल्ड ट्रम्प ने लिखा, ‘रात यूएसए की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह युद्ध विराम के लिए तैयार हो गए हैं। मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस, समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं।