अजमेर। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। और इसी बीच पाकिस्तान की संसद में एक हैरान कर देने वाला दृश्य देखने को मिला। एक वरिष्ठ पाकिस्तानी सांसद ने संसद के भीतर ही प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को ‘बुज़दिल’ (कायर) कहकर लताड़ा और उन पर PM नरेंद्र मोदी का नाम लेने तक की हिम्मत न होने का आरोप लगाया।
“मोदी का नाम तक नहीं ले सकते!”
सांसद ने तीखे शब्दों में कहा, “हमें शर्म आनी चाहिए कि हमारा प्रधानमंत्री इतना डरा हुआ है। कि वह मोदी का नाम भी नहीं ले सकता। हम इस हालत में कैसे पहुंच गए? सेना हतोत्साहित है, जवान मोर्चे पर हैं और देश चुपचाप बैठा है। सांसद का यह गुस्सा उस समय फूटा जब संसद में भारत के खिलाफ कोई ठोस रणनीति या जवाबी कार्रवाई की बात तक नहीं उठाई गई।