अजमेर 09 मई 2025 भारतीय सेना के आतंकवाद के ठिकानो को समाप्त करने की महान कार्यवाही में भारत सरकार और,राज्य सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा प्रदान की गई सुरक्षात्मक गाईड लाईन के शत प्रतिशत पालन करने के लिए श्री अजमेर व्यापाारिक महासंघ के द्वारा शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़ के चेंबर में संयुक्त मीटिंग का आयोजन करके शनिवार 10 में से रात्रि को बाजारों को 9:00 बजे स्वेच्छा से बंद करने का निर्णय लिया गया अध्यक्ष महेंद्र बंसल एवं महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि देश की सुरक्षा एवं जानमाल की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है इसलिए हम सबको मिलकर सरकार और प्रशासन के प्रत्येक कर में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करना अति आवश्यक है इसलिए समस्त व्यापारियो और नागरिको से अपील की गई है कि शादी विवाह अथवा अन्य अवसरो पर डीजे अथवा साउंण्ड सिस्टम का प्रयोग नही करे,आतिश बाजी नही करें और व्रिकेताआंे से अनुरोध किया है कि इस प्रकार की सामग्री का भी विक्रय अग्रिम आदेशों तक नही करंे।समस्त बाजारों,समस्त कालोनियों-समस्त निवास स्थानो,समस्त होटलांे,समस्त निवास स्थानो सहित समस्त रोडो पर भी ब्लैक आउट व सरकार द्वारा निर्देशित सुरक्षा प्रबंधन का शत प्रतिशत पालन किया जाये।श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि लोगो को माॅक ड्रिल में सहयोग करके देश हित का परिचय देने,साथ ही नये वाहनो जिनमे लाईटें निरन्तर चालू रहती है उनको निर्देशित समय में नही चलाकर,अथवा साईड में रोककर,अपने आस पास के क्षेत्रो में लाईटें चालू दिखें तो उनको आपसी समझाइश से बन्द करवाने,वाहनो को समझाइश से रूकवाने,उनकी लाईटे बन्द करवाने सहित सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा दिये जाने वाले निर्देशो का शत प्रतिशत पालन करने समस्त नागरिकों और युवाओ से अपील की है कि अपने अपने स्तर पर पूर्ण सफलता के प्रयास करे।श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र मूरजानी रणवीर सैनी किशोर टेकवानी विजय गोयल सुरेश तंबोली कुणाल तोलानी ठाकुर प्रसाद महेंद्र बंसल महासचिव रमेश लालवानी पवन बंसल निलेश बंसल आदि सम्मिलित थे
रमेश लालवानी महासचिव