अजमेर। बीकानेर के मदान मार्केट में बुधवार को एक बड़ी घटना सामने आई हैं, यहां हुए सिलेंडर विस्फोट हादसे में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। दुकानों के मलबे से 3 और शवों को बरामद किया गया है। नया कुआं के पास मदान मार्केट की एक ज्वेलरी वर्कशॉप में गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ था। इससे मार्केट की 21 दुकानें ध्वस्त हो गई थीं और लोग मलबे में दब गए।