अजमेर। भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया है। इसका नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ दिया गया है। यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में हुई है। हमले में पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में 9 जगहों लोकेशन को निशाना बनाया गया है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।