अजमेर, 7 मई। पंचायती राज विभाग में आईटी संवर्ग के नवीन पद सृजित कराने के लिए आईटी यूनियन अजमेर द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को बुधवार को ज्ञापन सौंपा गया। इसी क्रम में सभी ब्लॉकों पर ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर को भी ज्ञापन सौंपा गया।
राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ जिला इकाई अजमेर के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि पंचायती राज विभाग के निदेशालय स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के पद सृजित है। जबकि जिला स्तर, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर के विभिन्न कार्यालयों में आईटी के पद ही सृजित नहीं है। जबकि इन सभी कार्यालयों में ई-गवर्नेन्स अन्तर्गत विभिन्न पोर्टल संचालित है। श्री चौधरी ने बताया कि जिला परिषद, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर के कार्यालयों में आईटी संवर्ग के नवीन पदों के सृजन के लिए जिला परिषद अजमेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि जिला परिषद कार्यालय में एनालिस्ट कम प्रोग्रामर (एसीपी) का एक, प्रोग्रामर के 2, सहायक प्रोग्रामर के 4 एवं सूचना सहायक के 6 पद, जिले की प्रत्येक पंचायत समिति के लिए प्रोग्रामर के 1, सहायक प्रोग्रामर के 2 एवं सूचना सहायक के 3 पद तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए सहायक प्रोग्रामर व सूचना सहायक के एक-एक पद सृजन की आवश्यकता है। श्री चौधरी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय को नवीन पदों की अनुशंसा विभाग को शीघ्र भिजवाने का अनुरोध किया। इसी प्रकार पंचायत समिति किशनगढ़ पर पराग जैन, पंचायत समिति अराई पर श्री पुखराज और प्रशांत जैन, पंचायत समिति पीसांगन पर दीपक, पंचायत समिति केकड़ी पर राहुल पारीक तथा पंचायत समिति सावर पर रोहिताश मीना ने संबंधित ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर को ज्ञापन सौपा।
महासचिव श्री अनिल लालवानी ने पंचायती राज विभाग के विभिन्न कार्यालयों के लिए आईटी कार्मिकों की आवश्यकता के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला परिषद से लेकर पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत तक संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रक्रिया में सूचना प्रौद्योगिकी का बहुलता से प्रयोग किया जा रहा है। डिजिटलाईजेशन तथा आईटी से संबंधित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा प्रगति में आ रही समस्याओं के लिए तकनीकी कार्मिकों की अत्यन्त कमी के कारण उक्त कार्य को करने में अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर आवश्यक आईटी सपोर्ट के लिये आईटी कैडर के अधिकारी एवं कार्मिकों के पदों का सृजन नितान्त आवश्यक है। डिजिटल राजस्थान के लक्ष्य को धरातल पर प्राप्त करने के लिये राजस्थान की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक आईटी कार्मिक यथा सूचना सहायक, सहायक प्रोग्रामर का पद सृजित किया जाना प्रस्तावित है।
इस अवसर पर सहायक प्रोग्रामर मोहित गुप्ता, सुनील सौंकर, अमित वर्मा, सुमित गहरवार, अमित शर्मा, जितेन्द्र गहलोत एवं सुमेर सहित आईटी कार्मिक उपस्थित रहे।