Thu. May 8th, 2025
IMG_20250507_203309

 

           अजमेर 7 मई। सिमुलेशन एक्सरसाईज फॉर इनकमिंग एयर रेड के अन्तर्गत अजमेर में बुधवार को आधे घण्टे के लिए ब्लैक आउट रखा गया। 

            जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि सिमुलेशन एक्सरसाईज फॉर इनकमिंग एयर रेड के अन्तर्गत जनहानि से बचने के लिए बुधवार को रात्रि 7.30 बजे से 8 बजे तक आधे घण्टे का ब्लैक आउट किया गया। रात्रि 7.30 बजे साइरन की आवाज तथा अन्य वैकल्पिक माध्यमों से ब्लैक आउट आरम्भ होने की सूचना दी गई। इसमें समस्त रोड लाईटें बन्द रखी गई। आमजन ने स्वैच्छा से अपनी लाईटें बन्द कर दी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी ब्लैक आउट के संबंध में जागरूकता देखी गई। 

             उन्होंने बताया कि ब्लैक आउट का उद्देश्य जन हानि को रोकने के लिए दृश्यता कम करना होता है। रात्रि के समय आबादी वाले क्षेत्रों की पहचान नहीं हो सकेगी। आपतकालीन कार्य से सम्बन्धित स्थलों में खिड़की तथा दरवाजों पर काले रंग के पर्दे अथवा फिल्म लगाकर कार्य किया गया। लाइट बंद रखने की प्रक्रिया ऑटो जनसेट तथा इनवर्टर से संचालित स्थलों के लिए भी अपनाई गई। वाहन का उपयोग लेते समय ब्लैक आउट की घोषणा होते ही वाहन की हैडलाईट बंद कर चालक एक तरह खड़े हो गए। जिला कलक्टर ने ब्लैक आउट सिमुलेशन एक्सरसाईज में सहयोग करने के लिए आमजन का आभार जताया। 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *