अजमेर। पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने अमृतसर में 2 जासूसों को गिरफ्तार किया जो सेना की गोपनीय व संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान पहुंचाते थे। वहीं प्राथमिक जांच में पता चला है कि इन जासूसों के तार पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आई.एस.आई. से जुड़े हैं।
इन आरोपियों ने सेना छावनियों व एयरबेस की तस्वीरें दुश्मनों को भेजी हैं। वहीं यह खुलासा हुआ है कि दोनों जासूस जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी के संपर्क में थे। जासूसी करने वाले आरोपियों की पहचान पलक शेर मसीह और सुरज मसीह के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस Official Secrets Act के तहत केस दर्ज किया है। आगे की पूछताछ जारी है।