अजमेर। नीट यूजी 2025 परीक्षा का इंतजार लाखों कैंडिडेट्स कर रहे थे। आखिर वो दिन आ ही गया। 4 मई यानी आज देशभर में मौजूद 5500 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस साल 22.7 लाख से भी अधिक उम्मीदवारों ने नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा को लेकर केंद्र, राज्य और जिला तीनों स्तर पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। इलाके के जिलाधिकारी और मजिस्ट्रेट खुद परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे।