अजमेर, 2 मई। जिला स्तरीय नार्को कॉर्डिनेशन सेण्टर (एनसीओआरडी) समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिले में नशे की रोकथाम, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नियंत्रण और नशा मुक्ति अभियान को प्रभावी बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जिले में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इससे पूर्व की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की गई । संदिग्ध क्षेत्रों पर प्रभावी कार्यवाही कर आमजन में विश्वास उत्पन्न किया जाए। सूचना तंत्र को सुदृढ़ किया जाए एवं विभाग आपस में सूचनाओं का आदान प्रदान करें। नशे के विरूद्ध अभियान तेजी लाने के साथ में पहले की तुलना में कार्यवाही बढ़ाएं।
बैठक में पुलिस, आबकारी, चिकित्सा, शिक्षा और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी और सेवन की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। पुलिस विभाग ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है ।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें और ड्रग्स सप्लाई चेन को जड़ से खत्म करने के लिए प्रभावी रणनीति अपनाएं। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्रों को भी नियमित निरीक्षण किया जाए। शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि स्कूलों और कॉलेजों में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने के लिए विशेष सेमिनार और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसके अलावा माता-पिता और अभिभावकों को भी इस अभियान से जोड़ा जाए ताकि वे बच्चों में हो रहे किसी भी बदलाव को समय रहते पहचान सकें।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि मेडिकल स्टोर्स के स्टॉक की लगातार जांच की जानी चाहिए। दवा की दुकानों पर साइकोट्रॉपिक एवं शेड्यूल एच ड्रग्स की बिक्री बिना चिकित्सकीय पर्चे के न हो। टर्माडोल और कोडीन के दुरुपयोग को रोकने के लिए आकस्मिक निरीक्षण किया जाए। दवाई विक्रेता द्वारा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त किया जाए।
उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा एवं समाज कल्याण विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। साथ ही जनजागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर जागरूकता लाने के निर्देश दिए। ड्रग फ्री केम्पस के लिए विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। कोटपा एक्ट के अर्न्तगत भी कार्यवाही करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह राठौड़, नार्काेटिक्स कन्ट्रोल ब्युरो के अधिकारी, जीआरपी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नरेश शर्मा, वृताधिकारी श्री रामावतार चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा , समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक श्री जय प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।