अजमेर। अगर आप ATM से पैसे निकालते हैं तो अब ध्यान रखें कि महीने में कितने चक्कर ATM के लगा रहे हैं। `आज से मेट्रो शहरों में हर महीने 3 बार मुफ्त में ATM से लेनदेन कर सकेंगे।` गैर-मेट्रो `शहरों में 5 बार लेनदेन कर सकेंगे।` `मुफ्त सीमा के बाद बैंक हर लेनदेन पर 23 रुपए तक चार्ज लगा सकते हैं।` अगर कोई ग्राहक ATM में अकाउंट `बैलेंस चेक करता है तो उसे 7 रुपए चार्ज देना पड़ सकता है,` जो पहले 6 रुपए था।