Thu. May 1st, 2025
IMG_20250501_184901

 

           अजमेर, एक मई। माखुपुरा स्थित राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहित राज्य की समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2025-26 तथा 2027 में विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए है। राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in अथवा ईमित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभ तिथि 10 मई घोषित की गई है। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 जुलाई है। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट लिंक http://hteapp.hte.rajasthan.gov.in/iti_admission/ का अवलोकन कर प्रवेश सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकता है। संस्थान प्रधान एवं सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) श्री शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों के लिए राजकीय संस्थानों में प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जाएगा। महिला संस्थान में प्रवेश के लिए इच्छुक महिला अभ्यर्थी प्रवेश प्रभारी एवं समूह अनुदेशक श्री रविन्द्र सिंह रावत से कार्यालय समय में उपस्थित हो कर अथवा उनके मोबाइल नंबर 9352001186 पर संपर्क स्थापित कर सकते है। रावत ने बताया कि अजमेर स्थित महिला संस्थान में रोजगार एवं स्वरोजगार परक एनसीवीटी व्यवसाय जैसे बेसिक कॉस्मेटोलॉजी, फैशन डिजाइन एवं टेक्नोलॉजी, स्विंग टेक्नोलॉजी, इंटीरियर डिजाइन एवं डेकोरेशन, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, इन्फोर्मेशन एवं कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस तथा इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक एवं एससीवीटी व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन संचालित है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *