अजमेर, 30 अप्रैल। संयुक्त श्रम आयुक्त श्री विश्ववेश्वर चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के श्रमिकों द्वारा गुरूवार एक मई को सद्भावना एवं हर्षोल्लास के साथ श्रमिक दिवस मनाया जाएगा। इस उद्देश्य से समस्त औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थानों के नियोजकों तथा सार्वजनिक उपक्रमों के प्रबन्धकों से अपील कर यह अपेक्षा की जाती है कि वे गुरूवार एक मई को सवैतनिक अवकाश घोषित करेंगे।