अजमेर। नौसेना ने अरब सागर में एंटी शिप मिसाइलों का सफल परीक्षण किया। जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से घाटी में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। इस बीच भारत सरकार ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल्स के सोशल मीडिया पेज को बैन कर दिया है।
सुरक्षाबलों ने घाटी में पिछले तीन दिनों में 10 आतंकियों के घर ब्लास्ट से उड़ा दिए हैं। कुपवाड़ा के कंडी खास इलाके में अज्ञात हमलावर ने 45 साल के गुलाम रसूल मगरे को उनके घर पर गोली मार दी। मगरे सोशल एक्टिविस्ट हैं।
उधर, नौसेना ने अरब सागर में कई एंटी शिप फायरिंग ड्रिल की। खास बात यह है कि इस दौरान दागीं गई मिसाइलों से बहुत दूर तक सटीक निशाना लगाया जा सकता है। नौसेना ने कहा कि वह देश की समुद्री सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।
वहीं, पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन शनिवार-रविवार की दरमियानी रात LoC पर फायरिंग की। ये फायरिंग टूटमारी गली और रामपुर सेक्टर पर की गई। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है। जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
एंटी शिप मिसाइलों से बहुत दूर तक सटीक निशाना लगाया जा सकता है।
एंटी शिप मिसाइलों से बहुत दूर तक सटीक निशाना लगाया जा सकता है।
पहलगाम अटैक के बाद जम्मू-कश्मीर की 4 तस्वीरें…
तस्वीर कुलगाम की है। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। छोटे-बड़े सभी वाहनों की तलाश जारी है।
तस्वीर कुलगाम की है। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। छोटे-बड़े सभी वाहनों की तलाश जारी है।
पहलगाम हमले का असर घाटी के टूरिज्म पर पड़ रहा है। डल लेक पर टूरिस्ट की कमी दिखी।
पहलगाम हमले का असर घाटी के टूरिज्म पर पड़ रहा है। डल लेक पर टूरिस्ट की कमी दिखी।
जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर इलाकों में रहने वाले लोगों ने कम्युनिटी बंकरों की सफाई की।
जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर इलाकों में रहने वाले लोगों ने कम्युनिटी बंकरों की सफाई की।
पहलगाम हमले से जुड़ी पल-पल की खबर जानने के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाएं……
लाइव अपडेट्स
11:07 AM
27 अप्रैल 2025
NIA ने चश्मदीदों से पूछताछ शुरू की
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पहलगाम हमले की जांच शुरू कर दी है। एजेंसी पहले घटना के चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है। DIG, IG और SP के नेतृत्व में NIA की कई टीमें बनाई गई है।
NIA ने बैसरन घाटी पहुंच घटनास्थल की जांच भी शुरू कर दी है। आतंकियों के घाटी में घुसने और बाहर निकलने वाली जगहों की तलाश की जा रही है। इस दौरान फोरेंसिक टीम की सहायता भी ली जा रही है।
11:02 AM
27 अप्रैल 2025
पाकिस्तानी मंत्री बोले- भारत 130 परमाणु मिसाइलों के निशाने पर
पाकिस्तानी रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत पर परमाणु बम हमले की धमकी दी। उन्होंने कहा, हमने शाहीन, घोरी और गजनवी जैसी 130 मिसाइल भारत के लिए रखी गई हैं।
अगर भारत सिंधु जल संधि को रोकता है, तो उसे पूरी तरह युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। पाकिस्तान के परमाणु हथियार सजाने के लिए नहीं रखे हैं, बल्कि देश भर में इनके ठिकाने छिपे हुए हैं। पूरी खबर पढ़ें…
10:31 AM
27 अप्रैल 2025
दिलीप घोष बोले- पाकिस्तान को बेवजह बयान देने की आदत है
भाजपा नेता दिलीप घोष ने रविवार को पाकिस्तानी राजनेता बिलावल भुट्टो जरदारी पर उनके ‘या तो पानी या खून बहेगा’ वाले बयान को लेकर निशाना साधा और कहा कि उनके बयान से कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि पड़ोसी देश को वेवजह के बयान देने की आदत है।
घोष ने कहा,’पाकिस्तान में पहले से ही खून बह रहा है। एक तरफ अल-कायदा उन्हें हरा रहा है और दूसरी तरफ अफगानिस्तान… हमने उन्हें पहले ही दिखा दिया है कि हम क्या कर सकते हैं। वह अभी भी पहले की तरह ही एक बच्चा है। इस तरह के बेवजह के बयान देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है।’
10:06 AM
27 अप्रैल 2025
भारतीय नौसेना ने अरब सागर में जंगी जहाजों से कई मिसाइलों का सफल टेस्ट किया
भारतीय नौसेना ने अरब सागर में अपने जंगी जहाजों से कई मिसाइलों का टेस्ट किया। यह टेस्ट पूरी तरह सफल रहा। नौसेना ने कहा कि वह दिन-रात देश की रक्षा के लिए तैयार है। समुद्र में कहीं भी कोई खतरा हो, हम उसका आसानी से सामना कर सकते हैं।
10:00 AM
27 अप्रैल 2025
पाकिस्तान सरकार ने POK में मेडिकल स्टाफ को अलर्ट पर रखा
नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच गोलाबारी चल रही है। इस खतरे को देखते हुए पाकिस्तान ने अपने कब्जे वाले कश्मीर (POK) में सभी डॉक्टरों और नर्सों को तैयार रहने को कहा है। खासकर झेलम और लीपा की घाटी में, जो सीमा के पास हैं। पाकिस्तानी सरकार ने कहा है कि सभी एम्बुलेंस और मेडिकल स्टाफ को 24 घंटे तैयार रहना होगा।
09:18 AM
27 अप्रैल 2025
कुपवाड़ा में गोली मारकर सोशल एक्टिविस्ट की हत्या
कुपवाड़ा के कंडी खास इलाके में एक अज्ञात हमलावर ने 45 साल के गुलाम रसूल मगरे को उनके घर पर गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल मगरे को इलाज के लिए जीएमसी हैंडवाड़ा ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावर की पहचान करने की कोशिश जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मगरे सोशल एक्टिविस्ट थे।
09:17 AM
27 अप्रैल 2025
सेना ने बांदीपोरा में एक्टिव टेररिस्ट का घर गिराया
सेना ने शनिवार देर रात बांदीपोरा में TRF के एक्टिव टेररिस्ट अदनान शफी डार का घर गिराया।
09:09 AM
27 अप्रैल 2025
सेना ने त्राल में आतंकी का घर गिराया
शनिवार रात को सेना ने त्राल में एक्टिव टेररिस्ट आमिर नजीर वानी का घर गिराया।
08:58 AM
27 अप्रैल 2025
पाकिस्तान में दवाओं की कमी, आपातकालीन तैयारी शुरू की
भारत से व्यापार बंद होने के बाद पाकिस्तान में दवाओं की कमी हो गई है। जिससे निपटने के लिए पाकिस्तानी हेल्थ डिपार्टमेंट ने आपातकालीन तैयारी शुरू कर दी है।
06:33 AM
27 अप्रैल 2025
सेना ने 8 आतंकियों के घर ब्लास्ट कर गिराए
06:27 AM
27 अप्रैल 2025
पहलगाम हमले पर सेना-सरकार का एक्शन, 5 पॉइंट
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खून बहाने के धमकी भरे बयान पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल का जबाव आया। उन्होंने कहा- भारत ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं है।
कश्मीर में सेना सुपर एक्टिव मोड में है। त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में दूसरे इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी हैं। अबतक 7 आतंकियों के घर ब्लास्ट से गिराए जा चुके हैं।
कुलगाम में आतंकी संगठनों के 2 मददगारों को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से भारी मात्रा में हथियार-बारूद बरामद हुआ। घाटी में एक्टिव 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट जारी की।
भारत सरकार ने सभी मीडिया हाउस को एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा गया कि डिफेंस ऑपरेशन और फोर्स के मूवमेंट की कवरेज न करें।
गुजरात में शनिवार सुबह 1000 से ज्यादा घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सूरत और अहमदाबाद में घुसपैठियों पर कार्रवाई की।
06:25 AM
27 अप्रैल 2025
डोनाल्ड ट्रंप बोले- मैं भारत और पाकिस्तान दोनों के करीब
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- मैं भारत के बहुत करीब हूं और मैं पाकिस्तान के भी बहुत करीब हूं। कश्मीर में उनका विवाद सालों से है। पहलगाम में वह (आतंकवादी हमला) एक बुरा हमला था। उस सीमा पर 1,500 सालों से तनाव है। यह वैसा ही रहा है, लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे किसी न किसी तरह से सुलझा लेंगे। मैं दोनों नेताओं को जानता हूं।
06:25 AM
27 अप्रैल 2025
पाकिस्तानी दुल्हनों को भारत छोड़ने का आदेश
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर पड़ा है। भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि स्थगित करने के साथ ही अटारी-वाघा बॉर्डर को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया है।
भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़कर स्वदेश (पाकिस्तान) जाने के आदेश दिए हैं। इस आदेश के बाद पाकिस्तान के सिंध से 13 दिन पहले अपने ससुराल जैसलमेर आईं दो दुल्हनों पर दुखों का पहाड़ का टूट गया है।
दुल्हनों के हाथों में लगी मेहंदी का रंग अभी तक पूरा छूटा भी नहीं है कि उनको पीहर भेजने के आदेश आ गए हैं। इसके बाद घर में खुशियों की जगह मायूसी का माहौल है। इधर, ये खबर सुनकर एक दुल्हन के पति की तबीयत बिगड़ गई। उसका जोधपुर में इलाज चल रहा है। पूरी खबर पढ़ें…
06:25 AM
27 अप्रैल 2025
PAK सेना प्रमुख बोले- हम जानते हैं पाकिस्तान की रक्षा कैसे करनी है
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने दो-राष्ट्र सिद्धांत की बात कही। मुनीर ने कहा- हिंदू और मुस्लिम अलग-अलग राष्ट्र हैं। उन्होंने पाकिस्तान को कुर्बानियों से हासिल बताया और कश्मीर को पाकिस्तान की शिरा करार दिया। मुनीर ने कहा कि हम जानते हैं कि इसकी रक्षा कैसे करनी है। वहीं, मुनीर के बयान पर भारत ने कहा- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उसके अभिन्न अंग हैं। पूरी खबर पढ़ें…
06:24 AM
27 अप्रैल 2025
सरकार ने 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट जारी की
06:24 AM
27 अप्रैल 2025
पहलगाम हमले के 6 माह पहले से 3 हमास कमांडर पाक में सक्रिय थे
पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी भले ही लश्कर-ए-तैयबा की विंग द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली हो, लेकिन इसकी साजिश में फिलिस्तीन का आतंकी संगठन हमास भी शामिल था। NIA के वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पहलगाम हमले की तैयारी और तरीका हमास से मिलता-जुलता है।
फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के 3 शीर्ष कमांडर- डॉ. खालिद कद्दूमी, डॉ. नाजी जहीर और मुफ्ती आजम पिछले 6 माह से लगातार पाक में ही कैंप कर रहे हैं। तीनों पाक से ऑपरेट हो रहे लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-मुस्तफा जैसे आतंकी संगठनों के निरंतर संपर्क में हैं। कद्दूमी, जहीर और आजम ने 6 फरवरी को PoK के रावलकोट में हुई भारत विरोधी रैली में शामिल हुए थे।
‘कश्मीर सॉलिडेरिटी एंड हमास ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड’ नाम से हुए इस आयोजन में मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर का भाई तल्हा सैफ, जैश कमांडर असगर खान और मसूद इलियास भी मौजूद थे। कद्दूमी ने जमीयत प्रमुख मोलाना फजल-उर-रहमान के साथ मंच साझा किया और भाषण दिया। वो रैली के करीब 15 दिन बाद तक PoK में ही रहा। यहां रहते हुए उसने लश्कर के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह से कई बार मुलाकात की। सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला है कि इसी दौरान पहलगाम हमले की रूपरेखा तैयार की गई।