अजमेर। राजस्थान के कई शहरों में अगले दो दिन गर्मी से राहत मिलने वाली है। अपर एयर सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने पर वीकेंड पर आज जयपुर समेत करीब 15 शहरों में तेज गति से धूलभरी हवाएं चलने और कहीं कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। मौसम में आए बदलाव से दिन और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने के भी आसार है।