अजमेर। जयपुर / किशनगढ़ 26 अप्रेल 2025 शनिवार को देशभर के 51 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र देने के लिए रोजगार मेला का आयोजन हुआ, देशभर के लगभग 45 स्थानों पर आयोजित हुए रोजगार मेले के 15वें संस्करण का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा शुभारंभ किया।
जयपुर के आयकर भवन में आयोजित रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने उपस्थित होकर अनेक विभागों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्रो का वितरण कर नवचयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने रोजगार मेले को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के युवाओं को सरकारी नौकरियाँ देने के संकल्प के तहत, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 51000 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण कर युवाओं के सपनो को नई उड़ान दी है।
राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति के योगदान को बढ़ावा देने में रोजगार मेला महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। युवाओं को सशक्त बनाने और उनके सामर्थ्य को आगे बढ़ाने तथा रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने हेतु मोदी सरकार लगातार कार्य कर रही है।
यह मेला हमारे देश के युवाओ के कौशल, मेहनत और समर्पण का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस अभिनव पहल के माध्यम से अब तक लगभग 9 लाख से अधिक युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मजबूत कदम उठाए हैं।
रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह रोजगार मेला एक अहम कदम साबित हो रहा है। रोजगार मेला रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य कर युवाओं के सशक्तिकरण एवं राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।
दुनिया का सबसे युवा देश भारत अपनी युवा शक्ति के परिश्रम एवं उद्यम के बल पर आगे बढ़ रहा है।
रोजगार मेले के कार्यक्रम में जयपुर सांसद मंजू शर्मा, मालवीय नगर विधायक एवं पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, मुख्य आयकर आयुक्त राजस्थान सुमित कुमार, आयकर आयुक्त शैलेंद्र शर्मा सहित गणमान्यजन उपस्थित रहें।