अजमेर। आतंकी नेटवर्क के खिलाफ सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है। सुरक्षाबलों ने आतंकवादी आसिफ शेख और आदिल दोनों के घरों को विस्फोट से उड़ा दिया है। दोनों पहलगाम आतंकी हमले के आरोपी हैं. दोनों आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े हैं. सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई त्राल में की है. बीते 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले से जुड़े वीडियो में दोनों नजर आए हैं.
इस जघन्य हमले के बाद से ही दोनों फरार हैं. आसिफ और आदिल सहित हमले में शामिल अन्य आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है.