अजमेर। सरस डेयरी रेलवे अंडर पास ब्रिज अभी 1 महीना हुआ भी नही और पानी बहुत ज्यादा भरा रहता हैं। सद्दाम हुसैन कुरेशी ने बताया सड़क भी जगह जगह से टूट कर रह गई हे ब्रिज में पानी नकासी की भी कोई सुविधा नहीं की जाती है ऐसा लगता है आनन फानन में इसकी आवाजाही शुरू की हो आए दिन मोटर साइकिल वाले पानी में सड़क पर हो रहे बड़े बड़े गढ़े की वजह से गाड़ी वाले अपना संतुलन नही बना पाते और दुर्घटना का सबब बन जाता है
इसी कारण पैदल यात्री को अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार करना पड़ता है क्षेत्रवासियो का कहेना है कि आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं पानी भरा होने की वजह से सड़क के गढ़े दिख नही पाते और पानी भी 6से 8 इंची भरा रहता हैं रात के वक्त में ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है राहगीरों को हमारी प्रशासन से निवेदन हे की ब्रिज तो बना दिया पर इसकी सड़क अच्छे से बने और इसमें पानी निकलने की सुविधा भी जल्द हो ताकि राहगीरों को परेशानी का सामना ना करना पड़े
क्यों की ये ही एकमात्र रास्ता हे जो कही सालो के से यहां से बंद था अब जाकर ये ब्रिज बना है