अजमेर, 24 अप्रैल। स्थानीय निकाय विभाग में आईटी संवर्ग के नवीन पद सृजित कराने के लिए आईटी यूनियन अजमेर द्वारा उप निदेशक (क्षेत्रीय) स्थानीय निकाय विभाग अजमेर को ज्ञापन सौंपा गया।
राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ जिला इकाई अजमेर के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि जिले के स्थानीय निकाय विभाग (क्षेत्रीय), नगर निगम, 3 नगर परिषदों एवं 2 नगर पालिकाओं में आईटी संवर्ग के पद सृजित नहीं है। जबकि नगर निकाय के सभी कार्यालयों में ई-गवर्नेन्स अन्तर्गत विभिन्न पोर्टल संचालित है। हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री जी के डिजिटल राजस्थान को बढ़ावा देने के क्रम में नगरीय निकायों में ई-गवर्नेस योजना (स्मार्टराज परियोजना) में ऑनलाईन कार्य एवं मॉनिटरिंग के लिए स्मार्टराज परियोजना के अन्तर्गत दी जाने वाली विभागीय सेवाऎं एवं इसके अतिरिक्त सेवाऎं वर्तमान में सूचना प्राद्योगिकी एवं संचार विभाग के माध्यम से ऑनलाईन कर आमजन की सुविधा तथा नगरीय निकायों के कार्य को डिजिटाईजेशन करने हेतु प्रदान की जा रही हैं।
इस संबंध में गुरूवार को उप निदेशक (क्षेत्रीय) महोदया स्थानीय निकाय विभाग अजमेर को ज्ञापन सौपकर उप निदेशक (क्षेत्रीय) कार्यालय में आईटी कैडर के एनालिस्ट कम प्रोग्रामर (एसीपी) का एक, प्रोग्रामर के दो, सहायक प्रोग्रामर व सूचना सहायक के 2-2 पद, नगर निगम अजमेर में सिस्टम एनालिस्ट (उप निदेशक) का एक, एनालिस्ट कम प्रोग्रामर (एसीपी) का एक, प्रोग्रामर के 3, सहायक प्रोग्रामर के 7 व सूचना सहायक के 10 पद, जिले की 3 नगर परिषदों के लिए प्रोग्रामर के 3, सहायक प्रोग्रामर व सूचना सहायक के 18-18 पद, 2 नगर पालिकाओं के लिए प्रोग्रामर के 2, सहायक प्रोग्रामर के 4 व सूचना सहायक के 6 पद सृजित करवाने का निवेदन किया।
महासचिव श्री अनिल लालवानी ने बताया कि स्थानीय नगरीय निकायों में आईटी के पदों के सृजन के लिए स्थानीय निकाय विभाग, राजस्थान के पत्रांक दिनांक 24.11.2022 के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी सेवा के 318 पदों का सृजन किया गया था। इन सभी पदों को वित्त विभाग की स्वीकृति अनुसार भरे जाने के क्रम में आज दिनांक तक नवीनतम आईडी/सहमति की प्रति सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के कार्यालय में उपलब्ध ना होने के कारण उक्त पदों पर पदस्थापन संभव नहीं हो पाया है।
इस अवसर पर जितेन्द्र गहलोत, आकाश कुमार, सुशील गोरा, मंगल सहित आईटी कार्मिक उपस्थित रहे।