अजमेर। जयपुर: RGHS में “बड़े घोटाले की बू’से वित्त विभाग सख्त हो गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए पकड़ी जा रही गड़बड़, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव नवीन जैन ने बनाई QCPA, क्वालिटी कंट्रोल एंड परफॉर्मेंस ऑडिट के जरिए पकड़ी जा रही गड़बड़ी, कई अस्पतालों को दिए गए नोटिस, कुछ अस्पतालों को ब्लैक लिस्ट करने की भी तैयारी, डी-एम्पेनल्ड होने के बाद भी नहीं हो सकेगा इन अस्पतालों में RGHS के तहत इलाज, अलग-अलग मामलों में 10 हजार से लेकर करोड़ों तक की गड़बड़ी की आशंका, प्रदेश भर में तकरीबन 25 से ज्यादा अस्पतालों पर सरकार की पैनी नजर, 4450 करोड़ पहुंच गया था RGHS का बजट