अजमेर। जोधपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार करती 5 साल की मासूम बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। बच्ची अपनी मां का हाथ पकड़े हुए चल रही थी, तभी बेकाबू कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भयानक थी कि बच्ची करीब 25 फीट दूर उछलकर जा गिरी। घायल बच्ची जैश्नवी को तुरंत मथुरादास माथुर (एमडीएम) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसे आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार, जैश्नवी के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं, और फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।