अजमेर। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में प्रेम विवाह को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। मामला शहर के कैंट थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवती अपने पड़ोस में ही रहने वाले युवक के साथ घर से भाग गई और दोनों ने आपसी सहमति से विवाह कर लिया। जानकारी के अनुसार युवती के माता-पिता उसकी शादी 12 मई को तय कर चुके थे और विवाह की तैयारियों में जुटे थे। इसी बीच जब वे लग्न देने के लिए अपने होने वाले समधी के घर गए हुए थे, तभी उनकी बड़ी बेटी पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ घर छोड़कर चली गई।