Wed. Apr 30th, 2025
IMG_20250422_173727

              अजमेर, 22 अप्रैल। संभागीय आयुक्त कार्यालय अजमेर मे आईटी संवर्ग के पद सृजित कराने के लिए मंगलवार को आईटी यूनियन अजमेर द्वारा संभागीय आयुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।

              राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ जिला इकाई अजमेर के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि श्रीमान उप निबन्धक (प्रशासन), राजस्व मण्डल राजस्थान, अजमेर पत्र दिनांक 16.07.2024 के अनुसार राजस्थान कम्प्यूटर राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संवर्गों के पुनर्गठन के संबंध में जिले के विभिन्न कार्यालय में पद सृजित किए जाने के प्रस्ताव मांगे गए है। इस संबंध में मंगलवार को संभागीय आयुक्त महोदय को ज्ञापन सौपकर संभागीय आयुक्त कार्यालय अजमेर में एनालिस्ट कम प्रोग्रामर (एसीपी) व प्रोग्रामर का एक-एक, सहायक प्रोग्रामर के 2 एवं सूचना सहायक के 3 पद सृजित कराने का निवेदन किया गया। वर्तमान में संभागीय आयुक्त कार्यालय में आईटी संवर्ग का एक पद सूचना सहायक का ही स्वीकृत है।

              श्री चौधरी ने में बताया कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की भूमिका दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। राजस्व विभाग में भी विभिन्न पोर्टल जैसे- राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, राजकाज, सी.एम.आई.एस., लाईट्स पोर्टल, पै मेनेजर, रेवेन्यू (भू-रूपान्तरण), जरनलाईज्ड कोर्ट मैनेजमेन्ट सिस्टम जैसे कई पोर्टल्स है। इन पार्टल्स पर नियमित रूप से अद्यतन कार्य हेतु आईटी संवर्ग के अधिकारियों व कर्मचारियों की आवश्यकता रहती है। परन्तु आवश्यकता अनुरूप वर्तमान में आईटी संवर्ग के पद राजस्व विभाग में सृजित नहीं है। इस कारण तकनीकी कार्मिकों को अन्यत्र कार्यालयों से भी प्रतिनियुक्त कर कार्य करवाया जाता है। इससे उनके मूल विभाग के पद का भी कार्य प्रभावित होता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *