अजमेर। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार संग आज सुबह 9 बजे जयपुर का आमेर किला देखने पहुंचे। जहां पर विदेशी मेहमानों का अलग ही अंदाज में स्वागत किया गया। आमेर में वेंस फैमिली ने राजस्थानी संस्कृति की झलक देखी। इसके बाद उन्होंने आमेर महल, कांच से बने शीशमहल, पन्ना-मीना कुंड और अनोखी म्यूजियम का दौरा किया।